विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2021

IGNOU: आगे बढ़ी दिसंबर TEE 2020 असाइमेंट जमा करने की तारीख, यहां करें चेक

दिसंबर टीईई के लिए नामांकित छात्र संबंधित अध्ययन केंद्रों में इस महीने के अंत तक ऑनलाइन और फिजिकल मोड में अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं.

IGNOU: आगे बढ़ी दिसंबर TEE 2020 असाइमेंट जमा करने की तारीख, यहां करें चेक

Indira Gandhi National Open University: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म-एंड एग्जामिनेशन 2020 (टीईई) के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप 31 जनवरी 2021 तक जमा करने की फाइनल परीक्षा बढ़ा दी है.

दिसंबर टीईई के लिए नामांकित छात्र संबंधित अध्ययन केंद्रों में इस महीने के अंत तक ऑनलाइन और फिजिकल मोड में अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं.

इग्नू के एक बयान में कहा गया है, "टर्म एंड एग्जाम के लिए असाइनमेंट्स जमा करना, दिसंबर, 2020- ऑनलाइन और फिजिकल सबमिशन, 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया गया है."

यह आगे कहा गया है: "टर्म-एंड परीक्षा, दिसंबर, 2020 के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क पत्रिकाओं, शोध प्रबंध, इंटर्नशिप, के लिए ऑनलाइन और फिजिकल जमा करने के लिए तारीख 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी है.

कोरोनोवायरस प्रेरित लॉकडाउन और उससे जुड़े सामाजिक डिस्टेंसिंग मानदंडों के कारण, इग्नू सोशल मीडिया, एफएम रेडियो और टेलीविजन चैनलों जैसे ज्ञान वाणी और ज्ञान दर्शन का उपयोग छात्रों को सहायता सेवाएं प्रदान करने के लिए करता रहा है.  विश्वविद्यालय मुद्रित और डिजिटल रूपों, मल्टीमीडिया सामग्री में स्वयं शिक्षण सामग्री प्रदान करने और ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान करने के अलावा ऑनलाइन कक्षाएं भी आयोजित कर रहा है.

आपको बता दें, विश्वविद्यालय ने शुक्रवार, 15 जनवरी को जनवरी सत्र के लिए इग्नू के पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. छात्र जनवरी सत्र के लिए  ‘Samarth' मंच पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

यह दो या तीन साल की अवधि के स्नातक, स्नातकोत्तर या सेमेस्टर-आधारित पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन करने वाले छात्रों पर लागू होता है. छात्र ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in - पर पंजीकरण कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com