विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2019

जामिया में प्रदर्शन के चलते IGNOU ने बदला एग्जाम सेंटर, जानिए डिटेल

इग्नू (IGNOU) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हो रहे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अपना एग्जाम सेंटर बदल दिया है.

जामिया में प्रदर्शन के चलते IGNOU ने बदला एग्जाम सेंटर, जानिए डिटेल
IGNOU December Term Exam: ये परीक्षा 3 जनवरी 2020 तक चलेगी.
नई दिल्ली:

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में हो रहे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इग्नू (IGNOU) ने एग्जाम सेंटर बदल दिया है. दिसंबर की टर्म एंड परीक्षा (IGNOU December Term End Exam) के लिए जामिया में सेंटर लगा था. लेकिन जामिया का सेंटर प्रदर्शन के चलते बंद कर दिया गया है, और अब नया परीक्षा केंद्र गुरु नानक गरीब निवाज एजुकेशन सोसाइटी (07191) बनाया गया है. इस केंद्र (सेंटर) का पता गुरू द्वारा नानकसर कॉम्प्लेक्स अपोजिट एम-41 ग्रेटर कैलाश पार्ट 2, नियर जीके मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 3 है. 

जिन स्टूडेंट्स का सेंटर जामिया गया था उन्हें अब गुरु नानक गरीब निवाज एजुकेशन सोसाइटी में रिपोर्ट करना होगा. इग्नू ने स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड दोबारा से जारी किए हैं. स्टूडेंट्स नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ यूनिवर्सिटी का आईडी कार्ड लेकन जाना होगा. 

दिसंबर टर्म इंड परीक्षा सभी कोर्सेज के लिए शुरू हो गई है. ये परीक्षा 3 जनवरी 2020 तक चलेगी. परीक्षा दो सेशन में होगी. पहला सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. वहीं, दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com