IGNOU Admission 2023: इग्नू के जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक
नई दिल्ली: Ignou Admission 2023-24 July Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में इन दिनों एडमिशन 2023 की प्रक्रिया चल रही है. इग्नू एडमिशन 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पिछले महीने से शुरू है, जो अब समाप्त होने वाली है. इग्नू के जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म शुक्रवार, 30 जून तक ही भरे जाएंगे. ऐसे में जो बच्चे इग्नू में दाखिला चाह रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन करें. इग्नू के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में एडमिशन चाह रहे छात्रों को इग्नू जुलाई सत्र 2023 एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा.