विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2021

IGNOU Admission 2021 लॉन्च हुआ कम्युनिकेटिव संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स, ऐसे करना है आवेदन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने संस्कृत पर नया पाठ्यक्रम शुरू किया है. जो उम्मीदवार पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignou.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कम्युनिकेटिव संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स जुलाई 2021 सत्र से उपलब्ध होगा.

IGNOU Admission 2021 लॉन्च हुआ कम्युनिकेटिव संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स, ऐसे करना है आवेदन
IGNOU Admission 2021 लॉन्च हुआ कम्युनिकेटिव संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स, ऐसे करना है आवेदन
नई दिल्ली:

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने संस्कृत पर नया पाठ्यक्रम शुरू किया है. जो उम्मीदवार पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignou.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कम्युनिकेटिव संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स जुलाई 2021 सत्र से उपलब्ध होगा.

जो उम्मीदवार पाठ्यक्रम के लिए रुचि रखते हैं और कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे 15 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोर्सेज  6 महीने की अवधि या 1 वर्ष के लिए होगा. कोर्स की फीस 1500 रुपये हैय उम्मीदवारों को 200 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी देना होगा.

IGNOU Admission 2021: कैसे करें आवेदन

• इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं.

• पंजीकरण विवरण या लॉगिन विवरण दर्ज करें.

• आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

• सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा कर दिया गया है.

• पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

इस बीच, विश्वविद्यालय ने प्रबंधन और एमबीए कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण की वैधता बढ़ा दी है. प्रबंधन कार्यक्रमों (एमबीए और स्पेशलाइज्ड पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स) और एमबीए (बैंकिंग एंड फाइनेंस) के छात्रों के लिए विस्तार दिया गया था ताकि वे जून के टर्म एंड परीक्षा से दिसंबर 2021 की टर्म एंड परीक्षा तक अपने पंजीकृत पाठ्यक्रमों को पूरा कर सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com