Career In Math: गणित में है रुचि तो आपके पास है करियर को नई ऊंचाइयां देने का मौका

गणित से जुड़े कई पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनको आप 12वीं कक्षा के बाद से ही कर सकते हैं

Career In Math: गणित में है रुचि तो आपके पास है करियर को नई ऊंचाइयां देने का मौका

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • गणित में अलग-अलग कोर्स मौजूद
  • कई मल्टीनेशनल कंपनियां दे रही हैं बेहतर सैलरी
  • जानकारों की कमी की वजह से ज्यादा है मांग
नई दिल्ली:

गणित यानी की मैथ्स एक ऐसा विषय है जिसमें ज्यादातर लोगों की रुचि नहीं होती. वह इसके जटिल सवालों से दूर भागते हैं. लेकिन अगर आप गणित के सवाल बनाने में लेते हैं रुचि तो आपके लिए बेहतर मौके मौजूद हैं. दरअसल, गणित की जटिलताओं को देखते हुए इसे पढ़ाने में लोग कम ही रुचि लेते हैं. यही वजह है कि आज गणित के क्षेत्र में बेहतर जानकारों की खासी कमी है. ऐसे में अगर आप गणित में रुचि लेते हैं तो आपके पास करियर के बेहतर विकल्प मौजूद हैं. आज गणित से जुड़े कई पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनको आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद से ही कर सकते हैं. देश के कई संस्थानों में गणित की शिक्षा दी जाती है. यहां आपको बीएससी डिग्री या इंटीग्रेटेड एमएससी डिग्री या बीएस डिग्री या इंटीग्रेटेड एमएस डिग्री चुनने का अवसर  दिया जाता है. कोर्स पूरा करने के बाद आप भविष्य में एक गणितज्ञ, बीमांकिक, शिक्षक और स्टेटिस्टिशियन के पद पर कार्य कर सकते हैं. विज्ञान से संबंधित करियर बनाने के लिए गणित में योग्य होना बहुत जरूरी है. वहीं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंस के पद पर कार्य करने के लिए गणित में डिग्री होना भी अनिवार्य है. 

यह भी पढ़ें: नौसेना ने सेलर के पद पर निकाली नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

यहां मिल सकता है आपको बेहतर मौका
आज के समय में फाइनेंशियल सर्विस कंपनी, रिसर्च लैब ऑफ मल्टीनेशनल कंपनी और अन्य कपनियां तेजी से भारतीय गणितज्ञों की नियुक्ति कर रही हैं. गणित में प्रशिक्षित छात्रों के लिए इन कंपनियों में बेहतर सैलरी पैकेज की नौकरी इंतजार कर रही है.  

बड़े मौके कर रहे इंतजार
स्पेस रिसर्च (इसरो), डिफेंस रिसर्च (डीआरडीओ), एरोनॉटिकल रिसर्च (नाल) में सरकारी विभागों का काम होता है. यहां सभी मैथमैटिशियन उनकी प्रमुख समस्याओं को सुलझाते हैं. फाइनेंशियल मैथमैटिक्स एक अन्य क्षेत्र है, जहां आप अच्छे वेतन वाली नौकरी पा सकते हैं.

मल्टीनेशनल कंपनियां करती हैं इंतजार
कम्प्यूटर में दक्ष छात्रों के लिए आईबीएम और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी के रिसर्च डिपार्टमेंट में करियर बनाने के अच्छे मौके हैं. यहां वे एक आकर्षक वेतन पा सकते हैं. एक मैथेमेटिशियन के लिए अकेडमी में करियर बनाने के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अवसरों की कोई कमी नहीं है. 

यह भी पढ़ें: 307 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

साइंटिस्ट भी बन सकते हैं
गूगल, आईबीएम, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां मैथमैटिशियन और कम्प्यूटर साइंटिस्ट की नियुक्ति करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में आपके पास इन बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का एक बेहतर मौका है. 

डिमांड में रहते 
बीते कुछ समय में इंडिपेंडेंट नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनियों और बड़ी आईटी कंपनियों में ग्रेजुएट होने के साथ-साथ मैथमेटिक्स में दक्ष लोगों की काफी मांग है. लिहाजा आप इन कंपनियों में भी बेहतर जॉब विकल्प पा सकते हैं.

ये कोर्स हैं उपलब्ध  
-   बीए (3 साल)
-   बीए-ऑनर्स (3 साल)
-   बीएससी (3 साल)
-   बी.मैथ (3 साल)
-   बीटेक (4 साल)
-   इंटीग्रेटेड बीएससी-बीएड (4 साल)
-   बीएस (4 साल)
-   इंटीग्रेटेड एमएससी/एमएस (5 साल)
-   एमए/एमएससी (2 साल)
-   एम.मैथ (2 साल)
-   एमटेक (2 साल)
-   इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी
-   पीएचडी

यह भी पढ़ें: 46 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

बैचलर डिग्री के लिए यह है प्रमुख संस्थान
-   इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई), बेंग्लुरु : यहां से आप बी.मैथ डिग्री हासिल कर सकते हैं. इस संस्थान में दाखिले के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट देना पड़ता है. 
-   चेन्नई मैथमैटिकल इंस्टीट्यूट (सीएमआई), चेन्नई : सीएमआई से आप मैथ और कम्प्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह संस्थान लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद दाखिला देता है. 
मैथ में बीएससी डिग्री
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), कानपुर : यहां दाखिला लेने के लिए पहले आईआईटी जेईई देना होता है.
-  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बेंग्लुरु : इस संस्थान में दाखिले के लिए आईआईटी जेईई और एआईइइइ का आयोजन किया जाता है. 

मैथ में मास्टर डिग्री
-   चेन्नई मैथमैटिकल इंस्टीट्यूट (सीएमआई), चेन्नई : यहां मई के अंतिम दिनों में एडमिशन टेस्ट का आयोजन होता है. 
-   इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई), नई दिल्ली : यहां भी एडमिशन टेस्ट द्वारा प्रवेश मिलता है. 
-   यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद : यहां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू द्वारा दाखिला होता है. 

VIDEO: यहां नाबालिग अपराधियों को पढ़ाते हैं पुलिसकर्मी


एमएससी-पीएचडी यहां से कर सकते हैं- 
-   टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फन्डामेन्टल रिसर्च (टीआईएफआर), मुंबई
-   इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमैटिकल साइंस (आईएमएससी), चेन्नई
-   हरीश चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (एचआरआई), इलाहाबाद


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com