विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

स्कूल से बंक मारने वाले छात्रों की अब खैर नहीं

स्कूल से बंक मारने वाले छात्रों की अब खैर नहीं
मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली: स्कूलों से गायब रहने की आदतों पर लगाम लगाने और छात्रों की ज्यादा मौजूदगी सुनिश्चित करने के मकसद से दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक चिप से लैस पहचान-पत्रों की शुरुआत करने का फैसला किया है।

अभी राष्ट्रीय राजधानी में करीब 1,000 सरकारी स्कूल हैं जिनमें 15 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।

शिक्षा मंत्री का भी पदभार संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमारी योजना छात्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक चिप से लैस पहचान-पत्रों की शुरूआत करने की है जो संस्थान परिसर में लगे सेंसर युक्त सीसीटीवी कैमरों से जुड़े होंगे ।’’ 

पढ़ें- रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां

सिसोदिया ने कहा, ‘‘इस चिप से सरकार छात्रों के स्कूलों से गायब रहने की आदतों पर लगाम लगा सकेगी और सारी सूचनाएं माता-पिता और अभिभावकों से साझा की जाएंगी ।’’ उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पहचान-पत्रों के जरिए स्कूल प्रशासन छात्रों की आवाजाही पर नजर रख सकता है और यदि कोई छात्र कक्षा से गायब होता है तो उन्हें इस बारे में पता चल जाएगा ।’’ 

सिसोदिया ने कहा, ‘‘माता-पिता और अभिभावक पता लगा पाएंगे कि छात्र कितनी बार कक्षा से गायब हुए ।’’ इसके अलावा, सिसोदिया ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर दिल्ली में एक ‘स्कूल गांव’ विकसित करेगी जिसमें 10 स्कूल होंगे और ये स्कूल विज्ञान, खेल, वाणिज्य जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता प्राप्त होंगे ।

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार दिल्ली सरकार स्कूल गांव बनाएगी जहां विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करीब 10 स्कूलों का निर्माण किया जाएगा ।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर दिल्ली में स्कूल गांव विकसित करने के लिए 30 एकड़ जमीन की पहचान कर ली है और परियोजना पूरी होने में करीब एक साल का वक्त लगेगा।

यहां भी है अवसर: SIDBI में ग्रेजुएट्स के लिए ‘A’ग्रेड अफसरों की भर्ती, सैलरी करीब 36,000 रुपये

ये भी पढ़ें: सिंडिकेट बैंक ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सैंकड़ों भर्तियां, लास्ट डेट 31 दिसंबर


ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016

ये भी देखें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016

ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bunking In Schools, School Attendance, Delhi Government, Delhi Schools, Delhi Government Schools, Electronic Chip-fitted, Identity Cards, स्कूल छात्र, दिल्ली सरकार, इलेक्ट्रॉनिक चिप