ICSI CSEET July 2023 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2023) जुलाई सत्र परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीएस सीएसईईटी जुलाई 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. सीएस सीएसईईटी जुलाई 2023 के लिए आवेदन फॉर्म आज रात 12 बजे तक भरे जाएंगे. 12वीं कर चुके उम्मीदवार आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि जिन उम्मीदवारों ने आईसीएसआई का फाउंडेशन कोर्स पूरा किया है, आईसीएआई या आईसीएमए की अंतिम परीक्षा पास की, न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की है, उन्हें सीएसई में उपस्थित होने से छूट दी गई है.
आईसीएसआई ने 4 जुलाई को रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली थी, जिसे आज बंद कर दिया जाएगा. इससे पहले आईसीएसई सीएसईईटी परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) जुलाई का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा.
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
आईसीएसई सीएसईईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 16 अगस्त से पहले सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में इनरॉल करने के लिए योग्य होंगे. वे दिसंबर 2023 में एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम सिंगल मॉड्यूल परीक्षा के लिए भी पात्र होंगे.
NEST 2023: नेस्ट एग्जाम के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
आईसीएसआई सीएसईईटी 2023 जुलाई रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for ICSI CSEET 2023 July Session
- आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
- होमपेज पर ICSI CSEET 2023 link पर क्लिक करें.
- फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं