ICAR Entrance Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आईसीएआर एंट्रेंस परीक्षा की डिटेल 1 मार्च को जारी करेगी. आईसीएआर परीक्षा (ICAR Exam) 1 जून को आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट 15 जून को जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार एनटीए और एनटीए ICAR की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ntaicar.nic.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर सकेंगे.
परीक्षा में उन विषयों से प्रश्न शामिल होंगे जो उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के दौरान चुनते हैं. प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए तीन विषयों का विकल्प चुनना होगा. प्रश्न पत्र में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. यह प्रवेश परीक्षा का 25वां संस्करण होगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दूसरी बार आईसीएआर एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन करने वाली है. 2018 तक, ये परीक्षा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा ही आयोजित की गई थी.
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रीसर्च (ICAR) के बारे में
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रीसर्च (Indian Council of Agricultural Research) भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी संस्था है.
रॉयल कमीशन की कृषि रिपोर्ट के अनुसरण में सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत और 16 जुलाई 1929 को स्थापित इस सोसाइटी का पहले नाम इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च था. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं