ICAI CA November 2023 Inter, Final Exams: आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं नवंबर महीने में शुरू हो रही हैं. ये परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं के लिए आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.org से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स नवंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं आज से दूसरे शिफ्ट में शुरू हो रही हैं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे से पहले पहुंचना होगा.
आईसीएआई सीए परीक्षाएं 17 नवंबर को समाप्त होगी. आईसीएआई सीए नवंबर शेड्यूल को जारी करते हुए संस्थान ने कहा था कि एग्जाम शेड्यूल में वह किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा, चाहें उस दिन पब्लिक होली डे ही क्यों न हो.
मई 2018 से आईसीएआई सीए फाइनल की परीक्षा वैकल्पिक पेपर 6 के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 30 प्रश्न 30 और वर्णनात्मक 70 अंकों के लिए प्रश्न होते हैं.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
आईसीएआई सीए फाइनल एग्जाम शेड्यूल
फाइनेंशियल रिपोर्टिंग- 1 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
स्ट्रेटजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट- 3 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स- 5 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
कॉर्पोरेट एंड इकोनॉमिक लॉ- 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
स्ट्रेटजिक कॉस्ट मैनेजमेंट एंड परफॉर्मेंस इवैल्यूशन- 9 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
इलेक्ट्रिव विषयों की परीक्षा- 11 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेसल टैक्सेशन- 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
इनडॉयरेक्ट टैक्स लॉ- 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं