विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2023

ICAI CA June 2023: आईसीएआई सीए जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया icai.org पर शुरू, ऐसे करें आवेदन 

ICAI CA June 2023 Registration: आईसीएआई सीए जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो छात्र सीए की मई/ जून परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं. 

ICAI CA June 2023: आईसीएआई सीए जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया icai.org पर शुरू, ऐसे करें आवेदन 
ICAI CA June 2023: आईसीएआई सीए जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया icai.org पर शुरू
नई दिल्ली:

ICAI CA June 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने आईसीएआई सीए जून सत्र 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र आईसीएआई सीए मई/जून सत्र 2023 में भाग लेना चाहते हैं, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं. वेबसाइट पर जारी किए गए अपडेट के मुताबिक आईसीएआई सीए मई/जून सत्र 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरू हुई है, जो इस महीने के अंत यानी 24 फरवरी 2023 तक चलेगी.  

JEE Mains 2023 Result: जेईई मेन 2023 सत्र 1 रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, डायरेक्ट लिंक से चेक करें नतीजे

आईसीएआई सीए जून 2023 के लिए आवेदन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 3 मार्च तक भरे जा सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन में सुधार का मौका भी उम्मीदवारों को मिलेगा. उम्मीदवार 4 मार्च से 10 मार्च 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 

हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. जिन उम्मीदवारों ने सीए फाउंडेशन दिसंबर सत्र की परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट को आईसीएआई की साइट से अभी भी चेक कर सकते हैं.

Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 550 पद, डिग्री वाले करें आवेदन 

ICAI CA June 2023 Registration: महत्वपूण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरूः 4 फरवरी 2023 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 24 फरवरी 2023 तक

विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथिः 3 मार्च 2023 तक

एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलने की तिथिः 4 मार्च 2023 को

एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के खुले रहने की अंतिम तिथिः 10 मार्च 2023 तक

Indian Post: भारतीय डाक विभाग में 40 हजार रिक्तियां, 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी

ICAI CA May/June 2023: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.

2. होमपेज पर 'परीक्षा' टैब पर क्लिक करें, ऐसा करने पर नया पेज दिखाई देगा.

3.अब, 'परीक्षा मई / जून 2023' वाले लिंक पर क्लिक करें.

4.ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

5.अब eservices.icai.org पर लॉग इन करें.

6.अंत में आवश्यक विवरण के साथ आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर दें.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com