विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

ICAI Result: सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट SMS और डायरेक्ट लिंक से यू करें चेक

ICAI सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ये रिजल्ट वेबसाइट caresults.icai.org पर चेक किया जा सकता है.

ICAI Result: सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट SMS और डायरेक्ट लिंक से यू करें चेक
ICAI CA Foundation Result: सीए रिजल्ट वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया गया है.
नई दिल्‍ली:

ICAI CA Intermediate, Foundation Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटर व फाउंडेशन नवंबर परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर डालकर सबमिट करना होगा. 
 

ICAI CA Result 2020 डायरेक्ट लिंक
 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Intermediate (IPC) (Old) Examination 

Intermediate (New) Examination

Intermediate (IPC) (Old) Examination - UNITS

Intermediate (New) Examination - UNITS

Foundation


ICAI CA रिजल्ट मोबाइल पर SMS के जरिए यूं देखें
 

सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिए-

आईपीसी एग्जाम ओल्ड कोर्स 
CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX (6 अंकों का IPC रोल नंबर)
उदारहण- CAIPCOLD 000128 

आईपीसी एग्जाम न्यू कोर्स 
CAIPCNEW (स्पेस) (6 अंकों का IPC रोल नंबर)
उदारहण-  CAIPCNEW 000128 

सीए फाउंडेशन रिजल्ट के लिए-
CAFND (स्पेस ) (6 अंकों का फाउंडेशन रोल नंबर)
उदारहण-  CAFND 000171 

सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए ये मैसेज 57575 पर भेजन होगा. 

आपको बता दें कि पिछले महीने मई 2020 के लिए सीए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. परीक्षाएं 2 मई से 18 मई तक आयोजित की जाएंगी और CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (IPC), इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. मई में आयोजित सीए परीक्षा का परिणाम है अगस्त में घोषित होने की संभावना है. CA नवंबर परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अगस्त-सितंबर में आयोजित की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com