विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

IBPS ने बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

IBPS ने बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
Education Result
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने विभिन्न सरकारी बैंकों और दूसरे संस्थानों में प्रोबेशनरी अफसरों (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के जरिए होगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त तक चलेगा।

योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो। 
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल और न्यूनतम 20 साल हो। (जन्मतिथि 02.07.1986 से लेकर 01.07.1996 तक हो)

अहम तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन में सुधार/बदलाव: 26 जुलाई से 13 अगस्त 
आवेदन शुल्क का भुगतान: 26 जुलाई से 13 अगस्त 
प्री-एक्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड: 23 सितंबर से 8 अक्टूबर
प्री-एक्जाम ट्रेनिंग:  3 से 8 अक्टूबर
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा: 16, 22 और 23 अक्टूबर
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा परिणाम: नवंबर 2016 
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा: 20 नवंबर 
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा परिणाम: दिसंबर 2016
साक्षात्कार: जनवरी/फरवरी 2017 
प्रोविजिनल अलॉटमेंट: अप्रैल 2017 

पेपर पैटर्न 

प्रारंभिक परीक्षा 
इस पेपर में अंग्रेजी भाषा और क्वान्टिटेटिव एप्टीट्यूड के सवाल होंगे। यह पेपर 100 नंबर का होगा और इसमें 100 सवाल होंगे। यह एक घंटे का होगा। 

मुख्य परीक्षा 
यह पेपर 200 नंबर का होगा और इसमें 200 सवाल होंगे। सवाल रिजनिंग, अंग्रेजी भाषा, क्वान्टिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग पर विशेष जोर के साथ), कंप्यूटर ज्ञान से होंगे। यह 2 घंटे और 20 मिनट का होगा।

कैसे आवेदन करें
इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क
सामान्य और एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को क्रमश: 600 और 100 रुपये का ऑनलाइन देने होंगे। 

अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईबीपीएस, बैंक पीओ, नौकरी, बैंक नौकरी, Bank Jobs, IBPS, IBPS PO Exam, Bank Po Job