विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

Coronavirus: HRD मंत्रालय ने छात्रों में जागरूकता फैलाने के लिए राज्यों, सीबीएसई को दिया निर्देश

HRD मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और CBSE को कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया.

Coronavirus: HRD मंत्रालय ने छात्रों में जागरूकता फैलाने के लिए राज्यों, सीबीएसई को दिया निर्देश
HRD ने राज्यों और सीबीएसई को कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया.
नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाएं. एचआरडी सचिव अमित खरे (Amit Khare) ने एक पत्र में कहा कि ‘‘जागरूक छात्र अपने परिवार, समुदाय के लिए तथा इससे भी आगे परिवर्तन के वाहक हो सकते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन आम जनता में जागरूकता फैलाना नए कोरोना वायरस को रोकने और इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.''

कोरोना वायरस की दस्तक से दिल्ली में काफी बढ़े मास्क और सैनिटाइजर के दाम

खरे ने कहा, ‘‘छात्रों में जागरूकता फैलाने के क्रम में, बार-बार हाथ धोने, छींकते या खांसते समय मुंह पर रुमाल रखने, टिश्यू पेपर, कमीज की बाजू के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल करने, बीमारी के समय स्कूल से दूर रहना, भीड़भाड़ से बचने जैसे सावधानी भरे कदम न सिर्फ इस बीमारी, बल्कि बड़ी संख्या में अन्य संक्रामक रोगों को रोकने या इनके प्रसार को नियंत्रित करने में मदद करेंगे.'' 


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com