HPTET 2021 admit card 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HPBOSE ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, HPTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से HPTET 2021 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक hpbose.org है. शेड्यूल के मुताबिक HPTET परीक्षा 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2021 को होगी.
परीक्षा 71 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, HPTET 2021 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा - जून 2021 टीजीटी (कला / गैर-चिकित्सा / चिकित्सा) / शास्त्री / एलटी / जेबीटी पंजाबी / उर्दू विषय के लिए आयोजित की जा रही है.
HPTET Admit Card 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org. पर जाएं
स्टेप 2- "Admit Card CET TET - JUNE 2021" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं