विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2021

HPBOSE Date Sheet 2021: हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं-12वीं की संशोधित डेटशीट जारी, अब अप्रैल में शुरू होंगे एग्जाम

HPBOSE Date Sheet 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की संशोधित डेट शीट जारी की है.

HPBOSE Date Sheet 2021: हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं-12वीं की संशोधित डेटशीट जारी, अब अप्रैल में शुरू होंगे एग्जाम
HPBOSE Date Sheet 2021: हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं-12वीं की संशोधित डेटशीट जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

HPBOSE Date Sheet 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की संशोधित डेट शीट जारी की है. हिमाचल प्रदेश राज्य बोर्ड 10वीं की परीक्षा अब 13 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होंगी और 10 मई 2021 को समाप्त होंगी.

परीक्षा दो सत्रों में होंगी, सुबह का सत्र 8:45 से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम का सत्र दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक चलेगा. बोर्ड ने ओपन स्कूलों की परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी कर दी है. इसके अलावा HPBOSE ने कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के लिए डेट शीट भी जारी कर दी है. सभी छात्रों को 15 मिनट का समय केवल प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा. 

हिमाचल प्रदेश राज्य बोर्ड ने छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं की कमी और अपूर्ण सिलेबस के कारण सभी क्लासेस के लिए पाठ्यक्रम को कम कर दिया है. परीक्षा केंद्र भी इस तरह से अलॉट किए गए हैं, जिससे केंद्रों के अंदर भीड़भाड़ से बचा जा सके.

Himachal Pradesh Class 12 board exams date sheet

 Class 10 board exams date sheet

HPBOSE datesheet: ऐसे देख सकते हैं नई डेटशीट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं. 
- इसके बाद 10वीं या 12वीं की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
-आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. 
- डेटशीट डाउनलोड करके आप उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

Class 12 HPBOSE Datesheet

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहली परीक्षा 13 अप्रैल को अंग्रेजी की होगी और 10 मई को अंतिम परीक्षा होगी.

Class 10 HPBOSE datesheet
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 13 अप्रैल को हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी और 26 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त होगी. परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 8:45 से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com