विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

HPBOSE 12th Result 2016 : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित

HPBOSE 12th Result 2016 : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित
Education Result
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम 78 प्रतिशत रहा। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए www.hpbose.org पर लॉग इन करें। 

कुल 101104 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 79411 पास घोषित किए गए हैं जबकि 14299 की कम्पार्टमेंट आई है। लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। 81.52 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं जबकि 76.53 प्रतिशत लड़के। 

बोर्ड ने इस बार महज 25 दिन के रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जो छात्र पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे 400 रुपये प्रति विषय और जो छात्र पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं वे 300 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 9 मई, 2016 तक अपने आवेदन अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन भेज सकते हैं।

जिन परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है वह परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि से एक माह के अंदर बिना विलंब शुल्क आपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन अपना प्रवेश पत्र जून-2016 की परीक्षा के लिए भर सकते हैं। ऑफलाइन कोई भी प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HPBOSE 12th Result 2016, HPBOSE, हिमाचल बोर्ड, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, 12वीं कक्षा, परीक्षा