विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2019

CBSE Exam 2020: 12वीं के स्टूडेंट्स ऐसे करें अंग्रेजी सब्जेक्ट की तैयारी, ये हैं एक्सपर्ट की टिप्स

CBSE 12th Exam 2020: सीबीएसई के 12वीं के स्टूडेंट्स एक्सपर्ट की टिप्स को फॉलों कर अंग्रेजी के पेपर में अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.

CBSE Exam 2020: 12वीं के स्टूडेंट्स ऐसे करें अंग्रेजी सब्जेक्ट की तैयारी, ये हैं एक्सपर्ट की टिप्स
CBSE English Paper: 12वीं के अंग्रेजी कोर पेपर में A, B और C तीन सेक्शन हैं.
नई दिल्‍ली:

सीबीएसई (CBSE) में 12वीं में अंग्रेजी (CBSE English Paper) के 2 पेपर होते हैं, एक कोर और दूसरा इलेक्टिव. कोर पेपर (CBSE English Core Paper) भाषा और साहित्य की बुनियादी समझ के लिए होता है. वहीं, इलेक्टिव पेपर (CBSE English Elective Paper) एक एडवांस्ड लेवल का पेपर होता है और इसमें साहित्य के विभिन्न तकनीकी पहलु शामिल हैं. कोर पेपर में A, B और C तीन सेक्शन हैं. वहीं, इलेक्टिव पेपर  A, B, C और D चार सेक्शन हैं. सीबीएसई के अधिकतर स्टूडेंट्स अंग्रेजी को एक आसान सब्जेक्ट मानते हैं. लेकिन कई स्टूडेंट्स इसमें अच्छा स्कोर नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें प्रिपरेशन का सही तरीका नहीं मालूम होता. ऐसे में हम स्टूडेंट्स के लिए एक्सपर्ट से टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से स्टूडेंट्स अच्छे नंबर पा सकते हैं.
 

अंग्रेजी पेपर की तैयारी के लिए टिप्स (CBSE 12th English Paper Tips)
 

1. पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले साल के पेपर्स और सैंपल पेपर्स को सॉल्व करें. इससे आप पेपर के समय टाइम मैनेज भी कर पाएंगे.

2. अपनी किताब के सभी चैप्टर पढ़ें और एनसीआरटी की किताब में दिए गए हर सवाल की प्रैक्टिस करें.

3. रोज प्रैक्टिस करें. अंग्रेसी एक दिन में पढ़ने वाला सब्जेक्ट नहीं है. इसमें मास्ट्री पाने के लिए रोजाना आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें.

4. लिखने के तरीका का रिवीजन करें.

5.  चैप्टर्स के पूरे नाम, पोयम, ऑथर्स और पोएट्स के नाम याद करें.

6. पेपर पढ़ने के लिए दिए गए 15 मिनट के समय का सही से इस्तेमाल करें. 

7. प्रयास करें कि आपका पेपर साफ और अच्छे से प्रस्तुत हो. प्वाइंट्स अंडरलाइन होने चाहिए और आंसर के बीच में स्पेस होना चाहिए.

8. बड़े आंसर के पैराग्राफ बनाएं और 100 शब्दों के आंसर में पैराग्राफ्स होने चाहिए.

9. शब्दों की लिमिट का पालन करें.

10. रीडिंग और लिटरेचर के सेक्शन में 2 नंबर वाले सवालों के जवाब में 2 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स होने जरूरी हैं. वहीं, 6 नंबर वाले सवाल का जवाब 4 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स में देना चाहिए.

(ये टिप्स DPS नोएडा की शिक्षक अर्चना शर्मा ने दिए हैं.)

अन्य खबरें
CBSE Class 10: 10वीं के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर करें साइंस की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
CBSE Class 12: ऐसे करें सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा की तैयारी, बहुत काम की हैं ये 10 टिप्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com