विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

कैसे हैं आपके बॉस- खराब या बेकार? पढ़िए क्या कहता है ये नया शोध

कैसे हैं आपके बॉस- खराब या बेकार? पढ़िए क्या कहता है ये नया शोध
Education Result
न्यूयॉर्क: बुरे बॉस अपने कर्मचारियों के तनाव को बढ़ाने में खास भूमिका निभाते हैं. यह दो तरह के हो सकते हैं 'खराब' जिनका व्यवहार विनाशकारी होता है या 'बेकार' जो अपने कार्य में खुद ही बहुत अच्छे नहीं होते. एक शोध में शोधकर्ताओं ने यह वर्गीकरण किया है.

अमेरिका के बिंघमटन विश्वविद्यालय के सेथ एम. स्पेन ने कहा, "बेकार बॉस आपको हानि नहीं पहुंचाना चाहते. कौशल के अभाव या अन्य व्यक्तित्व की कमियों के कारण वे अपने कार्य में बहुत अच्छे नहीं होते. इसी वजह से हम उन्हें बेकार कहते हैं."

स्पेन ने कहा, "दूसरी तरफ खराब बॉस अपने विनाशकारी व्यवहार से खुद  की तरक्की के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाते है."

इस तरह के बॉस का तीन मानकों धूर्तता, अहंकार और मनोरोग पर मूल्यांकन किया गया.

स्पेन ने कहा, "खराब मालिक वे हैं जो दूसरे के कष्ट और परेशानियों का आनंद उठाते हैं. इसके मायने हैं कि वह दैनिक जीवन में लोगों को परेशान और अपमानित कर रहे हैं."

अध्ययन में पाया गया कि टीम का बॉस एक लेंस की तरह होता है जिससे लोग अपने कार्य अनुभव को देखते हैं. ऐसे में इस तरह के बेकार या खराब बॉस कर्मचारियों के तनाव का एक बड़ा कारण हो सकते हैं.

यह अध्ययन खराब मालिकों के वर्गीकरण और व्यवहार की पहचान के लिए किया गया जिससे कार्यस्थल पर तनाव में कमी लाने में मदद मिल सके.

स्पेन ने कहा, "हम मानते हैं कि ये बातें कर्मचारी विकास और करियर उन्नति के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं."

शोध का प्रकाशन 'जर्नल रिसर्च इन आक्यूपेशनल स्ट्रेस एंड वेल-बीइंग' में हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
How Bad Is Your Boss, Career Tips, Job Tips, Dysfunctional Bosses, Dark Bosses, Bad Bosses, बॉस, बुरे बॉस, जॉब, नौकरी