विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

पश्चिम बंगाल के छात्र अब इतिहास की किताबों में पढ़ेंगे सिंगुर आंदोलन

पश्चिम बंगाल के छात्र अब इतिहास की किताबों में पढ़ेंगे सिंगुर आंदोलन
प्रतीकात्‍मक चित्र
पश्चिम बगांल में वामपंथी सरकार की तीन दशक लंबी सत्ता को खत्म करने वाले सिंगुर आंदोलन को इस साल से इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज इसकी जानकारी दी.

विधानसभा में प्रश्नोत्तर के दौरान सिंगुर आंदोलन को किसानों के लिए ऐतिहासिक जीत करार दिया. उन्‍होंने कहा कि आंदोलन की विस्तृत जानकारी देने वाला एक अध्याय आठवीं कक्षा के इतिहास पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा.

चटर्जी ने कहा, ‘‘यह किसानों के लिए ऐतिहासिक जीत है. सिंगुर आंदोलन के साथ-साथ, तेभागा आंदोलन और कृषक आंदोलन भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. विद्यार्थियों को इस आंदोलन के संबंध में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह देश के इतिहास में मील के पत्थरों में से एक है.’’ चटर्जी ने कहा कि पुस्तकों का वितरण शुरू हो चुका है.

इनपुट भाषा से.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बगांल, वामपंथी सरकार, सिंगुर आंदोलन, पाठ्यक्रम, History Books, Chapter On Singur Movement, West Bengal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com