प्रतीकात्मक चित्र
पश्चिम बगांल में वामपंथी सरकार की तीन दशक लंबी सत्ता को खत्म करने वाले सिंगुर आंदोलन को इस साल से इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज इसकी जानकारी दी.
विधानसभा में प्रश्नोत्तर के दौरान सिंगुर आंदोलन को किसानों के लिए ऐतिहासिक जीत करार दिया. उन्होंने कहा कि आंदोलन की विस्तृत जानकारी देने वाला एक अध्याय आठवीं कक्षा के इतिहास पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा.
चटर्जी ने कहा, ‘‘यह किसानों के लिए ऐतिहासिक जीत है. सिंगुर आंदोलन के साथ-साथ, तेभागा आंदोलन और कृषक आंदोलन भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. विद्यार्थियों को इस आंदोलन के संबंध में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह देश के इतिहास में मील के पत्थरों में से एक है.’’ चटर्जी ने कहा कि पुस्तकों का वितरण शुरू हो चुका है.
इनपुट भाषा से.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विधानसभा में प्रश्नोत्तर के दौरान सिंगुर आंदोलन को किसानों के लिए ऐतिहासिक जीत करार दिया. उन्होंने कहा कि आंदोलन की विस्तृत जानकारी देने वाला एक अध्याय आठवीं कक्षा के इतिहास पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा.
चटर्जी ने कहा, ‘‘यह किसानों के लिए ऐतिहासिक जीत है. सिंगुर आंदोलन के साथ-साथ, तेभागा आंदोलन और कृषक आंदोलन भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. विद्यार्थियों को इस आंदोलन के संबंध में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह देश के इतिहास में मील के पत्थरों में से एक है.’’ चटर्जी ने कहा कि पुस्तकों का वितरण शुरू हो चुका है.
इनपुट भाषा से.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बगांल, वामपंथी सरकार, सिंगुर आंदोलन, पाठ्यक्रम, History Books, Chapter On Singur Movement, West Bengal