विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2025

Free Coaching: हिमाचल प्रदेश में अब छात्र कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग, जल्द ही शुरू होगा सलेक्शन प्रोसेस

HP Free Coaching: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इसके तहत स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग कराई जाएगी.

Free Coaching: हिमाचल प्रदेश में अब छात्र कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग, जल्द ही शुरू होगा सलेक्शन प्रोसेस
नई दिल्ली:

HP Free Coaching:  हिमाचल प्रदेश की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को ‘मेरे शहर के 100 रत्न' कार्यक्रम का शुभारंभ किया है, जिसके तहत राज्य के होनहार छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री में तैयारी कराई जाएगी. हिमाचल प्रदेश में 6,800 छात्रों को सरकारी नौकरी की तैयारी कराने के लिए फ्री कोचिंग दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत, क्रैक अकादमी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 100 मेधावी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देगी. 

इन छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग

इस काम के लिए अनुमानित 34 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. निष्पक्ष चयन प्रक्रिया शुरू करने के लिए, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कक्षा VI और उससे ऊपर के छात्र भाग ले सकते हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से टॉप 100 छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी. अगले 200 छात्रों को 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और उसके बाद के 500 छात्रों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

इस पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार क्रैक अकादमी की पूरी मदद करेगी. अकादमी टेस्ट पेपर तैयार करेगी, वहीं शिक्षा विभाग परीक्षाओं के संचालन की देखरेख करेगा. छात्रों और अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सीएम ने एक मेगा जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है. 

ये भी पढ़ें-JEE, NEET की तैयारी के लिए नहीं देनी होगी मोटी फीस, फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, Video लेक्चर के साथ स्टडी मैटेरियल बिलकुल मुफ्त

इन राज्यों में भी चलाई जाती है फ्री कोचिंग

इससे अलावा कई राज्यों में फ्री कोचिंग चलाई जाती है. यूपी, बिहार, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों  में  यूपीएससी, जेईई मेन्, नीट सहित स्टेट पीसीएस की फ्री में तैयारी कराई जाती है. इसके लिए हर साल एंट्रेंस एग्जाम कराई जाती है और फाइनल सलेक्शन के बाद क्लासेस शुरू की जाती है. कई राज्यों में तो पढ़ाई के साथ-साथ रहने और खाने की भी सुविधा दी जाती है. 

ये भी पढ़ें-जामिया UPSC फ्री कोचिंग के लिए एंट्रेंस टेस्ट 29 जून को, सुबह 10 बजे से शुरू, एग्जाम पैटर्न यहां देखें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com