विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

551 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा, 114 टीजीटी बने प्रिंसिपल

551 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा, 114 टीजीटी बने प्रिंसिपल
प्रतीकात्मक चित्र
Education Result
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है. राज्‍य सरकार ने अपने 551 शिक्षकों को पदोन्नति दी है. इन 551 में से 437 टीजीटी को पीजीटी के पद पर प्रमोट किया और 114 टीजीटी शिक्षकों को मुख्य अध्यापक के पद पर पदोन्नति मिली. इन सभी शिक्षकों को 12 मई तक ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्‍य सरकार ने पदोन्‍नति प्राप्‍त करने वाले सभी अध्यापकों की अधिसूचना जारी की है. इन 551 शिक्षकों को पूरे वित्तीय लाभ के साथ पदोन्‍न्‍त किया गया है.

और होंगी भर्तियां
इतना ही नहीं हिमाचल सरकार की ओर से अपग्रेड किए गए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्‍कूलों में 1103 गैर शिक्षक पदों को भरने की मंजूरी मिल गई है. इन 1103 गैर शिक्षक पदों में 520 वरिष्ठ सहायक, 63 लिपिक होंगे. तो वहीं चतुर्थ श्रेणी में भी 520 पदों पर भर्ती को मंजूरी मिली है. हिमाचल सरकार के इस निर्णय से राज्‍य के युवाओं और बेरोजगारों को नए असवर प्राप्‍त होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
551 शिक्षकों को पदोन्नति, पदोन्नति, Teacher Promotion, 551 Teacher Promotion, Promotions, Hp Promotions, TGT, TGT Teacher Jobs, PGT, PGT Teacher Jobs