विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

प्रश्नपत्र बनाते समय और सावधानी बरते UPPSC: इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रश्नपत्र बनाते समय और सावधानी बरते UPPSC: इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा ली गई एक परीक्षा के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिकाकाओं को खारिज कर दिया है। लेकिन कोर्ट ने आयोग को भविष्य में परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र तैयार करते समय अधिक सावधान रहने को कहा है।

यह परीक्षा इस साल जुलाई में यूपीपीएससी ने ली थी। न्यायमूर्ति वीके शुक्ला और न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी की सदस्यता वाली एक खंड पीठ ने गुलाब चंद भारती, आर्य सुमन पांडे और कई अन्य लोगों की याचिकाओं को खारिज करते हुए यह आदेश जारी किया। इन लोगों ने सहायक अभियोजन अधिकारियों के चयन के लिए 26 जुलाई को ली गई प्रारंभिक परीक्षाओं के नतीजे को चुनौती दी थी।

ये भी पढ़ें: सिंडिकेट बैंक ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सैंकड़ों भर्तियां, लास्ट डेट 31 दिसंबर

मांगी थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने की इजाजत
आयोग ने कुल 372 पदों का विज्ञापन दिया था और याचिकाकताओं ने प्रारंभिक (प्री) परीक्षा के प्रश्नपत्र में खामियां होने का जिक्र करते हुए मुख्य परीक्षा में अस्थायी रूप से शामिल होने की इजाजत मांगी थी जो 27-28 दिसंबर को होनी है।

अदालत का यह भी मानना है कि बहुविकल्पी प्रश्नपत्र के सिलसिले में उम्मीदवारों के ऐतराज जताए जाने के मद्देनजर आयोग ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की और इसकी सिफारिशों के आधार पर चार सवाल हटा दिए गए।

ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016

आयोग की दी भविष्य में सावधान रहने की नसीहत
अदालत ने कहा कि इस तरह, ‘‘हमने परीक्षकों द्वारा कोई गलत मूल्यांकन नहीं पाया और इसलिए याचिकाओं का कोई आधार नहीं बनता।’’ हालांकि अपनी टिप्पणी में अदालत ने कहा कि भविष्य में परीक्षाएं लेते समय आयोग को कहीं अधिक सावधान रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015

पीठ ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि आयोग अपने द्वारा भविष्य में ली जानी वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार करने के दौरान कहीं अधिक सावधान रहेगा।’’

ये भी पढ़ें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Allahabad High Court, UPPSC Results, Uttar Pradesh Public Service Commission, PSC Examinations, इलाहाबाद हाईकोर्ट, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी, परीक्षा, प्रश्नपत्र