Haryana Board 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं (HSBE 10th Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र इसको आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी की गई रिलीज के मुताबिक इस साल 64.59% छात्र पास हुए हैं. जिसमें से 69.86% छात्राएं और 60.27% छात्रों ने बाजी मारी है. इस साल कुल 3,37,691 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 2,18,120 पास हुए हैं. बात अगर स्कूलों की करें तो 59.74% छात्र सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों के 69.51% छात्र पास हुए हैं. नारनौद के टैगोर स्कूल की छात्रा ऋषिता टॉपर रहीं. ऋषिता ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हरियाणा बोर्ड का परिणाम इस बार 64.59 फीसदी रहा है. उन्होंने कहा कि तीन लाख 37 हजार 691 छात्रों में से 2 लाख 18 हजार 120 पास हुए हैं. इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 69.86 रहा है, जबकि लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 60.27 है.
रिजल्ट देखने के लिए क्या करें.
HBSE बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले
1- हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाएं.
2- रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
3- अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी टाइप करें
4- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट सामने होगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बधाई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आगे चल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे.
कौन हैं टॉपर्स
हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार ऋषिता ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है.उनको 500 नंबर मिले हैं. दूसरे नंबर पर उमा , कल्पना, स्नेह, अंकिता निकिता हैं. इन सभी को499 नंबर मिले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर कल्पना रही हैं जिनको 499 नंबर मिले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर चहक हैं जिनको 498 नंबर मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं