विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

हरियाणा में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए लगेगा एडवेंचर कैंप

एडवेंचर कैंप में वही छात्र हिस्सा लेंगे, जिनका दसवीं कक्षा का परिणाम बेहतर रहा है. अधिकारियों के अनुसार इस जिले से ऐसे 45 छात्रों का चयन हुआ है.

हरियाणा में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए लगेगा एडवेंचर कैंप
हरियाणा में निजी स्कूलों के बच्चों की तरह सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मनाली में एडवेंचर कैंप लगाने की योजना तैयार की गयी है. विभाग द्वारा प्रदेश के 22 जिलों से छात्रों और शिक्षकों का चयन किया जाएगा. इस कैंप में वही छात्र हिस्सा लेंगे, जिनका दसवीं कक्षा का परिणाम बेहतर रहा है. अधिकारियों के अनुसार इस जिले से ऐसे 45 छात्रों का चयन हुआ है.

ये छात्र एक जून को पंचकुला के एक विद्यालय में रिपोर्ट करेंगे. इसके बाद अन्य जिलों की टीमों के साथ मनाली रवाना होंगे. पांच दिन के एडवेंचर कैंप के बाद छात्र वापस पंचकुला पहुंचेंगे.

जिले की टीम का नेतृत्व स्काउट एवं गाइड प्रभारी ब्रिजन रानी व कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार करेंगे.

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com