विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

हरियाणा के इस स्कूल में बच्चों को रोज कराई जाती है उठक-बैठक, हैरान कर देगी वजह

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में तेज दिमाग के लिए बच्चे रोज उठक-बैठक लगाते हैं.

हरियाणा के इस स्कूल में बच्चों को रोज कराई जाती है उठक-बैठक, हैरान कर देगी वजह
हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव पार्षद ने कहा- यह अभ्यास एक 'सुपर ब्रेन योग' है.
नई दिल्ली:

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने दिमागी कसरत के लिए उठक-बैठक (सिट-अप) लगानी शुरू की है. बच्चों ने इसकी शुरुआत सोमवार को प्रार्थना सभा के दौरान की. अब सभी बच्चे रोजाना इसी तरह उठक-बैठक लगाएंगे. कसरत की शुरुआत भिवानी के सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए हुई है. इसके सकारात्मक परिणाम रहे तो इसे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य कर दिया जाएगा.

हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव पार्षद ने कहा, "चूंकि यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध तथ्य है कि इस अभ्यास को करने से किसी भी व्यक्ति की कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है, इसलिए हमने इसे आज एक स्कूल से शुरू किया."

उन्होंने कहा कि यह अभ्यास एक 'सुपर ब्रेन योग' (Super Brain Yoga) है और इसे सजा नहीं माना जाना चाहिए. राजीव ने कहा कि बच्चों पर इस अभ्यास की समय दर समय निगरानी की जाएगी.

अन्य खबरें
ये बड़े विदेशी प्रोफेसर्स भी IIT-JEE का पेपर देख रह गए हैरान, कहा- एक घंटे में क्रैक करना मुश्किल
MP के इस शहर में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग, बच्चों को पढ़ाएंगे ऑफिसर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com