Haryana Board Class 10th, 12th Exam Date: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए एकेडमिक/ ओपन परीक्षा-अक्टूबर 2023 तिथियों में बदलाव किया है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने अक्टूबर में होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी एकेडमिक/ ओपन परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. बोर्ड ने कक्षा 12वीं भूगोल पेपर और कक्षा 10वीं के मैथ्स पेपर को शेड्यूल किया है. अब ये दोनों ही परीक्षाएं एक ही दिन यानी 19 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएंगी. पहले बीएसईएच कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 20 अक्टूबर को होनी थी. हरियाणा बोर्ड ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी की है.
MBBS पासिंग मार्क्स 40% करने का फैसला, एनएमसी ने वापस लिया, पूर्व पासिंग क्राइटेरिया बहाल
नोटिस में बोर्ड ने परीक्षा तिथियों में बदलाव का कारण बताते हुए कहा कि हरियाणा में आयोजित होने वाली सीईटी (CET 2023) ग्रुप डी परीक्षा के चलते सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी एकेडमिक/ ओपन स्कूल अक्टूबर परीक्षा 2023 में बदलाव किया है. बता दें कि हरियाणा बोर्ड द्वारा सीईटी (CET 2023) कॉमन एंट्रेंस ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जाएगा.
19 अक्टूबर से बोर्ड परीक्षा शुरू
हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं एकेडमिक/ ओपन अक्टूबर परीक्षा 2023 का आयोजन 19 अक्टूबर से किया जाएगा, जो 11 नवंबर तक चलेगी. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. हरियाणा कक्षा 10वीं, 12वीं एकेडमिक/ ओपन अक्टूबर परीक्षा 2023 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. बोर्ड परीक्षा का डिटेल शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है, जिसे स्टूडेंट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा वाले दिन सभी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड लेकर जाना बेहद जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं स्टूडेंट का परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने की पूरी मनाही है.
12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं