Teachers Day 2020 Quotes: शिक्षक दिवस (Teacher's Day) भारत में हर साल 5 सितंबर (5 September) को मनाया जाता है. 5 सितंबर,1888 को भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक दिवस का दिन पूरी तरह से शिक्षकों को समर्पित होता है. इस दिन लोग अपने शिक्षक, गुरु या टीचर्स के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं. उनको गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं. इस दिन स्कूलों में तरह -तरह के कार्यक्रम होते हैं. स्कूलों में छात्र टीचर बनकर एक दिन के लिए उनकी भूमिका निभाते हैं. लेकिन इस साल कोरोनावायरस के चलते सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे. लेकिन आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. हम आपको खास मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने शिक्षकों को भेजकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते हैं और उन्हें खास महसूस करा सकते हैं.
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जिन्होंने किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Teacher's Day 2020
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया
Happy Teacher's Day 2020
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teacher's Day 2020
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Teacher's Day 2020
भगवान ने दी जिंदगी
मां-बाप ने दिया प्यार
पर सिखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार
Happy Teacher's Day 2020
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते प्रणाम
Happy Teacher's Day 2020
क्या दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Teacher's Day 2020
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान कराने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
Happy Teacher's Day 2020
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Teacher's Day 2020
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Teacher's Day 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं