विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 05, 2020

Teachers Day 2020: 'उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया...' शिक्षकों को ये शानदार मैसेज भेजकर दें शिक्षक दिवस की बधाई

Teachers Day 2020 Quotes: शिक्षक दिवस (Teacher's Day) भारत में हर साल 5 सितंबर (5 September) को मनाया जाता है. हम आपको खास मैसेज (Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने शिक्षकों को भेजकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई (Wishes) दे सकते हैं और उन्हें खास महसूस करा सकते हैं. 

Read Time: 3 mins
Teachers Day 2020: 'उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया...' शिक्षकों को ये शानदार मैसेज भेजकर दें शिक्षक दिवस की बधाई
2020 Teachers' Day Quotes and Wishes : (शिक्षक दिवस के मैसेजेस)
नई दिल्ली:

Teachers Day 2020 Quotes: शिक्षक दिवस (Teacher's Day) भारत में हर साल 5 सितंबर (5 September) को मनाया जाता है. 5 सितंबर,1888 को भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक दिवस का दिन पूरी तरह से शिक्षकों को समर्पित होता है. इस दिन लोग अपने शिक्षक, गुरु या टीचर्स के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं. उनको गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं. इस दिन स्कूलों में तरह -तरह के कार्यक्रम होते हैं. स्कूलों में छात्र टीचर बनकर एक दिन के लिए उनकी भूमिका निभाते हैं. लेकिन इस साल कोरोनावायरस के चलते सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे. लेकिन आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. हम आपको खास मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने शिक्षकों को भेजकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते हैं और उन्हें खास महसूस करा सकते हैं. 

54a99og8

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जिन्होंने किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Teacher's Day 2020

cn3e39uo

Teacher's Day 2020: कल है शिक्षक दिवस, इस खास मौके पर जानिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया
Happy Teacher's Day 2020

7ut1r3p8

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teacher's Day 2020

kil2l7n


जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Teacher's Day 2020

io7imk3


भगवान ने दी जिंदगी
मां-बाप ने दिया प्यार
पर सिखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार
Happy Teacher's Day 2020

j3go5svg

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते प्रणाम
Happy Teacher's Day 2020

elee2jqg

क्या दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Teacher's Day 2020

i54fmr48


मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान कराने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
Happy Teacher's Day 2020

5kurhvpo

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Teacher's Day 2020

kreg3ee

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Teacher's Day 2020

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CTET 2024: सीबीएसई बोर्ड की सारी तैयारी पूरी, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी 
Teachers Day 2020: 'उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया...' शिक्षकों को ये शानदार मैसेज भेजकर दें शिक्षक दिवस की बधाई
CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में सिमरन और 12वीं में महक टॉपर
Next Article
CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में सिमरन और 12वीं में महक टॉपर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;