हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही गुरुग्राम में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा और इसका नाम माता शीतला देवी रखा जाएगा. गुरुग्राम नगर निगम, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड को संयुक्त रूप से कॉलेज निर्माण का कार्य सौंपा गया है. खट्टर, यहां आयोजित 'हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017 कार्यक्रम' को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, "प्रस्तावित कॉलेज के लिए जल्द ही एक उचित स्थान की पहचान की जाएगी. जहां, कॉलेज की 40 प्रतिशत लागत को नगर निगम और जीएमडीए द्वारा भुगतान किया जाएगा. बाकी राशि श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वहन की जाएगी."
इस मौके पर, मुख्यमंत्री खट्टर ने सेक्टर 53 में सरस्वती कुंज में पौधारोपण किया और जलवायु संरक्षण समिति की शुरुआत की. जलवायु संरक्षण संबंधी इस पहल का लक्ष्य 10 लाख पौधों को लगाना है.
उन्होंने लगभग 15 करोड़ की लागत वाली छह विकास परियोजनाओं के लिए स्थापना आधारशिला रखी.
गुरुग्राम को राज्य की ओद्योगिक और आर्थिक राजधानी बताते हुए, "मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विकास को सुनिश्चित करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ेगी."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, "प्रस्तावित कॉलेज के लिए जल्द ही एक उचित स्थान की पहचान की जाएगी. जहां, कॉलेज की 40 प्रतिशत लागत को नगर निगम और जीएमडीए द्वारा भुगतान किया जाएगा. बाकी राशि श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वहन की जाएगी."
इस मौके पर, मुख्यमंत्री खट्टर ने सेक्टर 53 में सरस्वती कुंज में पौधारोपण किया और जलवायु संरक्षण समिति की शुरुआत की. जलवायु संरक्षण संबंधी इस पहल का लक्ष्य 10 लाख पौधों को लगाना है.
उन्होंने लगभग 15 करोड़ की लागत वाली छह विकास परियोजनाओं के लिए स्थापना आधारशिला रखी.
गुरुग्राम को राज्य की ओद्योगिक और आर्थिक राजधानी बताते हुए, "मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विकास को सुनिश्चित करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ेगी."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं