विज्ञापन

GUJCET 2025: गुजरात सीईटी आंसर-की जारी, 5 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन दर्ज करें

GUJCET 2025: गुजरात सेकेंडरी एड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात सीईटी 2025 आंसर-की जारी कर दी है. विषय के विशेषज्ञों द्वारा आंसर-की गुजराती, हिंदी और इंग्लिश मीडियम में जारी किया गया है. 

GUJCET 2025: गुजरात सीईटी आंसर-की जारी, 5 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन दर्ज करें
GUJCET 2025: गुजरात सीईटी आंसर-की जारी
Education Result
नई दिल्ली:

GUJCET Answer Key 2025: गुजरात सेकेंडरी एड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात सीईटी 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में भाग लिया है, वे आंसर-की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जीएसईबी ने मैथमेटिक्स (050), केमिस्ट्री (052) और बायोलॉजी (056)  के लिए आंसर-की जारी किया है. विषय के विशेषज्ञों द्वारा आंसर-की गुजराती, हिंदी और इंग्लिश मीडियम में तैयार किया गया है. 

Mahadevi Verma ki Kavitayen: जो तुम आ जाते एक बार...पढ़िए महदेवी वर्मा की दिल छू लेने वाली कविताएं

जो उम्मीदवार जीयूसीईटी आंसर-की 2025 से संतुष्ट नहीं है, वे बोर्ड को 5 अप्रैल तक अपना ऑब्जेक्शन भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में विषय, माध्यम और प्रश्न के आधार पर अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे और उन्हें निर्दिष्ट तिथि को शाम 6 बजे तक GUJCETkey@gmail.com पर ईमेल करना होगा. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार का प्रति प्रश्न 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस देना होगा. यह शुल्क एसबीआई चालान के माध्यम से देय होंगे. समय सीमा के बाद या आवश्यक सहायक दस्तावेजों के बिना दर्ज ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जाएगा.

CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कब होगा जारी, संभावित तारीख

गुजरात सीईटी आंसर-की 2025 कैसे डाउनलोड करें (How to download GUJCET answer key 2025)

  • सबसे पहले जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

  • बोर्ड वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें और नए पेज पर जाएं.

  • अब होमपेज पर जीयूसीईटी 2025 आंसर-की लिंक ढूंढे और सिलेक्ट करें.

  • ऐसा करने पर आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब फाइल को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

Punjab Board Class 5th, 8th Result 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट 7 अप्रैल से पहले हो सकता है जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: