GUJCET 2017 Results: गुजरात बोर्ड ने 12वीं के साइंस स्ट्रीम के परिणाम 11 मई को घोषित किए थे.
गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड यानी जीएसईबी (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी जीजेसीईटी (GUJCET) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
GUCET 2017 का परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर उपलब्ध है. छात्र इस पर लॉगइन करके अपने नतीजे की कॉपी ले सकते हैं. इसके अलावा छात्र चाहें तो मार्क्सशीट आधिकारिक केंद्रों से भी ले सकते हैं. केंद्रों पर यह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि गुजरात बोर्ड ने 12वीं के साइंस स्ट्रीम के परिणाम 11 मई को घोषित किए थे.
GUJCET 2017 Results: कैसे देखें परिणाम
Meghalaya MBOSE SSLC Result 2017: 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी, यहां देखें
PSEB Punjab Board Class 10 Board का रिज़ल्ट जारी, Pseb.ac.in पर करें चेक
DU UG Admission 2017: दाखिला शुरू होने के 10 मिनट में 200 रजिस्ट्रेशन
------------------
इस साल 10 मई और 11 मई को आयोजित इस परीक्षा में करीब 2.67 लाख छात्र बैठे थे. यह परीक्षा गुजराती, हिंदी और इंग्लिश मीडियम में आयोजित की गई थी. छात्रों को इस टेस्ट के आधार पर इंजिनियरिंग और फार्मेसी में दाखिला मिलता है. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में मिले अंकों को 40 फीसदी वेटेज दिया जाता है,वहीं 60 फीसदी वेटेज, चार सेमेस्टर्स में प्राप्त अंकों को दिया जाता है.
GUCET 2017 का परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर उपलब्ध है. छात्र इस पर लॉगइन करके अपने नतीजे की कॉपी ले सकते हैं. इसके अलावा छात्र चाहें तो मार्क्सशीट आधिकारिक केंद्रों से भी ले सकते हैं. केंद्रों पर यह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि गुजरात बोर्ड ने 12वीं के साइंस स्ट्रीम के परिणाम 11 मई को घोषित किए थे.
GUJCET 2017 Results: कैसे देखें परिणाम
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- GUJCET पेज पर दिखाए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी रजिस्ट्रेशन जानकारी भरें.
- सबमिट का बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा.
Meghalaya MBOSE SSLC Result 2017: 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी, यहां देखें
PSEB Punjab Board Class 10 Board का रिज़ल्ट जारी, Pseb.ac.in पर करें चेक
DU UG Admission 2017: दाखिला शुरू होने के 10 मिनट में 200 रजिस्ट्रेशन
------------------
इस साल 10 मई और 11 मई को आयोजित इस परीक्षा में करीब 2.67 लाख छात्र बैठे थे. यह परीक्षा गुजराती, हिंदी और इंग्लिश मीडियम में आयोजित की गई थी. छात्रों को इस टेस्ट के आधार पर इंजिनियरिंग और फार्मेसी में दाखिला मिलता है. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में मिले अंकों को 40 फीसदी वेटेज दिया जाता है,वहीं 60 फीसदी वेटेज, चार सेमेस्टर्स में प्राप्त अंकों को दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
GUJCET 2017 Results, GSHSEB, GSHSEB Class 10 12 Exams, GSHSEB Class 12 REsult, GSHSEB Class 12 Science Results, GSHSEB Class 12 Science Results 2017, GSHSEB HSC (Science) Results, GSHSEB HSC Class 12 Science Results, GUJCET, GUJCET 2017, GUJCET 2017 Result, GUJCET Result, GUJCET Results 2017, GUJCET Result 2017, Gseb.org Gujcet Result, Gseb.org, Gseb.org Result