GSEB 12th Result 2023: गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल जारी कर सकता है. जीबीएसएचएसई ने GUJCET रिजल्ट की तारीख भी जारी कर दी है. गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) मंगलवार, 2 मई को कक्षा 12वीं साइंस रिजल्ट 2023 जारी करेगा. जिन छात्रों ने गुजरात बोर्ड की एचएससी साइंस परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org से अपने बोर्ड परिणाम की जांच कर सकते हैं. जीएसईबी 12वीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
बोर्ड रिजल्ट सुबह 9 बजे
गुजरात बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार क्लास 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट वेबसाइट पर मंगलवार, सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा. इस साल गुजरात बोर्ड एचएससी परीक्षा में 1.09 लाख बच्चों ने भाग लिया है, जबकि गुजरात कॉमन एंट्रेंस ट्रेस्ट देने वाले छात्रों की संख्या 1.11 लाख है. कल GuJCET का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है. एचएससी साइंस स्ट्रीम परीक्षा में पीसीएम स्ट्रीम से 59,000 बच्चों ने भाग लिया, बाकी बच्चे पीसीबी स्ट्रीम से थे.
SMS से भी कर सकेंगे चेक
गुजरात बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र रिजल्ट एसएमएस से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना सीट नंबर 6357300971 पर whatsapp करना होगा.
मार्च में हुई थी परीक्षा
गुजरात एचएससी क्लास 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई थी, जो 28 मार्च तक चली थी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं