विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

प्रतापगढ़, जालोर जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे केंद्र सरकार, अशोक गहलोत ने कहा 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र से राज्य के राजसमंद जिले में एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रावधानों में आवश्यक संशोधन करने का आग्रह किया है.

प्रतापगढ़, जालोर जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे केंद्र सरकार, अशोक गहलोत ने कहा 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
नई दिल्ली:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार से राज्य के प्रतापगढ़ और जालोर में राजकीय मेडिकल कॉलेज (government medical college) के प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने तथा राजसमन्द जिले के लिए नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज हेतु प्रावधानों में आवश्यक संशोधन करने का आग्रह किया है.
गहलोत ने इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है.

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने मांडविया को पत्र लिखकर भारत सरकार के स्तर पर लंबित प्रतापगढ़ व जालोर जिला मुख्यालयों पर नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए प्रस्तावों को केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने तथा योजना के प्रावधानों में राजसमन्द जिले के लिए शिथिलता प्रदान करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि राजस्थान के प्रतापगढ़, जालोर एवं राजसमन्द जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया कि प्रतापगढ़ एवं जालोर जिले की डीपीआर बनाकर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पास पहले ही प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया गया था, परंतु इन प्रस्तावों को अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है.

मुख्यमंत्री के अनुसार राजसमंद जिले में निजी क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज पहले से ही होने के कारण यहां केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के प्रावधान के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री के अनुसार इस संबंध में राज्य सरकार ने केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के संबंधित प्रावधानों की समीक्षा कर आवश्यक संशोधन करने के लिए पहले भी कई पत्रों के माध्यम से आग्रह किया था. गहलोत ने कहा कि निजी मेडिकल कॉलेज में शुल्क अधिक होता है एवं प्रत्येक विद्यार्थी इतने ज्यादा शुल्क का भार वहन नहीं कर सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com