नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने अगले महीने से स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा की हालांकि जुलाई में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से प्रदर्शन के कारण तकरीबन चार महीने से सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने स्कूल शिक्षा निदेशक, कश्मीर खंड का हवाला देते हुए कहा, यह आदेश दिया जाता है कि श्रीनगर शहर की नगर सीमा में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों का समय एक नवंबर से सुबह 10 बजे से तीन बजे तक होगा और श्रीनगर नगर की सीमा के बाहर समय 11 बजे से 4 बजे तक होगा. प्रवक्ता ने कहा, सभी संबंधित संस्थान को कड़ाई से इसका पालन करना होगा.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने स्कूल शिक्षा निदेशक, कश्मीर खंड का हवाला देते हुए कहा, यह आदेश दिया जाता है कि श्रीनगर शहर की नगर सीमा में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों का समय एक नवंबर से सुबह 10 बजे से तीन बजे तक होगा और श्रीनगर नगर की सीमा के बाहर समय 11 बजे से 4 बजे तक होगा. प्रवक्ता ने कहा, सभी संबंधित संस्थान को कड़ाई से इसका पालन करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Government, Government Schools, Government Orders, Government Orders Change In Jammu And Kashmir School Timings, Jammu And Kashmir School Timings, JK School Timings, School Timings, जम्मू एवं कश्मीर, जम्मू कश्मीर