Jobs: रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां

Jobs: रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां

रेलवे में जॉब पाने का शानदार मौका

देश के तमाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्डों (आरआरबी) ने ग्रेजुएट युवाओं के नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए बोर्डों ने 18,252 वैकेंसी निकाली हैं। इन पद पर केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2016 है। 

आरआरबी अजमेर, आरआरबी अहमदाबाद, इलाहाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू श्रीनगर, कोलकाता, माल्दा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलिगुड़ी और त्रिवेंद्रम भर्ती बोर्ड में ये भर्तियां निकाली गई हैं। सभी आरआरबी ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज़ (ग्रेजुएट) में ये भर्तियां निकाली हैं। 
 
तमाम बोर्ड में पद, रिक्तियां, योग्यता और चयन 

1. कमर्शियल अप्रेन्टाइस  - 703 पद 
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 9300-34800 ग्रेड पे - 4200
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा

------------- 

2. ट्राफिक अप्रेन्टाइस  - 1645 पद 
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 9300-34800 ग्रेड पे - 4200
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा

----------- 

3. इक्वायरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क - 127 पद
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 5200-20200 ग्रेड पे - 2800
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा

---- 

4. गुड्स गार्ड - 7591 पद
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 5200-20200 ग्रेड पे - 2800
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा

---- 

5. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट- 1205 पद
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री, कंप्यूटर पर हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग 
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 5200-20200 ग्रेड पे - 2800
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा, टाइपिंग स्किल टेस्ट, 

----- 
6. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 869
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री, कंप्यूटर पर हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 5200-20200 ग्रेड पे - 2800
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा, टाइपिंग स्किल टेस्ट, 

------------------ 

7. असिस्टेंट स्टेशन मास्टर - 5942
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 5200-20200 ग्रेड पे - 2800
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट, 

---- 

8. ट्राफिक असिस्टेंट - 166
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 5200-20200 ग्रेड पे - 2800
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट, 

----------- 

9. सीनियर टाइम कीपर - 4
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री, कंप्यूटर पर हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता 
आयु सीमा - 18 से 32 साल
वेतनमान - 5200-20200 ग्रेड पे - 2800
चयन - सिंगल स्टेज ऑनलाइन परीक्षा, टाइपिंग स्किल टेस्ट

---- 

उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी, 2016 से की जाएगी। एससी/एसटी उम्मीदवारों का आयु में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। 

उम्मीदवारों को संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर एप्लाई करना होगा। एससी/एसटी/महिला/अल्पसंख्यक आदि उम्मीदवारों के एग्जामिनेशन फीस नहीं देनी होगी। अनारक्षित/ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये एग्जामिनेशन फीस निर्धारित की गई है। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा मार्च, 2016 से मई, 2016 के बीच हो सकती है। उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर लॉग इन करें।