विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2018

गोरखपुर यूनिवर्सिटी का पर्चा हुआ लीक

विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इस मामले पर ध्यान देने के लिए पत्र भी भेजे हैं, जहां प्रश्न पत्र लीक हुए थे.

गोरखपुर यूनिवर्सिटी का पर्चा हुआ लीक
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पेपर लीक होने के बाद दो क्‍वेश्‍चन पेपर कैंसर कर दिए और इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इस मामले पर ध्यान देने के लिए पत्र भी भेजे हैं, जहां प्रश्न पत्र लीक हुए थे.
 विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जो दो क्‍वेश्‍चन पेपर निरस्त किए गए हैं उनकी परीक्षा की तिथियों के बारे में 19 अप्रैल को फैसला किया जाएगा.

मालूम हो कि विश्वविद्यालय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए और बीएससी फर्स्‍ट ईयर के गणित के क्‍वेश्‍चन पेपर और बी ए सैकेंड ईयर के समाजशास्त्र के क्‍वेश्‍चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन दोनों की परीक्षा होनी थी.
 विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद प्रतिकुलपति एसके दीक्षित की अगुवाई में एक समिति गठित की गई, जिसकी जांच में पाया गया कि गणित का पेपर लीक हुआ है जबकि समाजशास्त्र का प्रश्न पत्र वास्तविक प्रश्न पत्र से मेल नहीं खाता है.
 
करियर से संबंधित ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
गोरखपुर यूनिवर्सिटी का पर्चा हुआ लीक
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com