विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2016

‘मानव संसाधन मंत्रालय की रैंकिंग प्रक्रिया में स्पष्ट खामियां’

‘मानव संसाधन मंत्रालय की रैंकिंग प्रक्रिया में स्पष्ट खामियां’
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग पर सवाल उठाते हुए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) ने इस प्रक्रिया में काफी स्पष्ट खामियों का उल्लेख किया है। इस रैंकिंग में आईआईएफटी को विश्वविद्यालयों में 81वां स्थान दिया गया है। आईआईएफटी ने कहा कि इससे फैकल्टी के छात्र काफी हतोत्साहित हुए हैं।

आईआईएफटी वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है। उसने मंत्रालय से यह मामला एचआरडी मंत्रालय के साथ उठाने को कहा है क्योंकि यह छात्रों व फैकल्टी में काफी गंभीर मुद्दा बन गया है।

आईआईएफटी के निदेशक सुराजीत मित्रा ने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव वी एस ओबराय को भेजे पत्र में कहा है कि इस प्रक्रिया के नतीजों से पता चलता है कि इसमें काफी खामियां हैं जिन्हें दूर किए जाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IIFT, HRD Ministry, HRD Ministry Ranking Process, एचआरडी मंत्री, एचआरडी, आईआईएफटी