GATE 2021 Application: IIT बॉम्बे ने गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. गेट 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर 14 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. पहले लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है. आधिकारिक बयान में कहा गया, "GATE 2021 के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख बुधवार 14 अक्टूबर को 17:00 बजे (शाम 5:00 बजे) तक है."
कब होगा एग्जाम?
GATE 2021 परीक्षा 5 , 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी. GATE 2021 के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2021 से उपलब्ध कराए जाएंगे.
GATE 2021 Application Form: ऐसे भरें फ़ॉर्म
- पंजीकरण
अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भर के GOAPS पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करें. नामांकन संख्या उत्पन्न होने के बाद एक पासवर्ड बनाएं.
- एप्लिकेशन फॉर्म भरें
अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें और अपनी पसंद के अनुसार गेट 2021 पेपर और परीक्षा केंद्र को चुनें.
- स्कैन फोटोग्राफ को अपलोड करें
अपने स्कैन किए हुए फोटोग्राफ, सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट को अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस
अब नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से गेट एप्लिकेशन फीस भरें.
- एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें
सभी भरी गई जानकारी को एक बार अच्छी तरह से चेक कर के अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
GATE 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भी एडिट कर सकेंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) गेट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म को एडिट करने के लिए 28 अक्टूबर को गेट 2021 पंजीकरण पोर्टल को फिर से खोलेगा. GATE 2021 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार GOAPS ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल gate.iitb.ac.in पर अपने एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं