विज्ञापन

GATE 2025: गेट परीक्षा का आंसर-की और रिस्पांस शीट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

GATE 2025 Answer Key: आईआईटी रूड़की ने आज, 27 फरवरी को गेट 2025 आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे गेट आंसर-की 2025 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. 

GATE 2025: गेट परीक्षा का आंसर-की और रिस्पांस शीट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
GATE 2025: गेट परीक्षा का आंसर-की और रिस्पांस शीट जारी
नई दिल्ली:

GATE 2025 Answer Key: आईआईटी रूड़की ने आज, 27 फरवरी को गेट 2025 आंसर-की जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे गेट प्रोविजनल आंसर-की 2025 आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. गेट प्रोविजनल आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए इनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. GATE 2025 Answer Key: डायरेक्ट लिंक

Latest and Breaking News on NDTV

जो उम्मीदवार गेट 2025 आंसर-की संतुष्ट नहीं है, वे इसपर अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं. गेट 2025 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्न देने होंगे. गेट 2025 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 1 मार्च 2025 है. 

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

गेट परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को किया गया था. इस साल यह परीक्षा कुल 30 पेपरों के लिए हुई थी, परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की द्वारा किया गया था. 

गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्राप्त होता है. गेट 2025 स्कोरकार्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख से 3 साल के लिए वैलिड होता है. इसके जरिए पीएसयू में नौकरी पाई जा सकता है. 

CBSE Board Exam: अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, पहली बार जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा

गेट 2025 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें (How to download GATE 2025 answer key?)

  • गेट 2025 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए गेट की आधिकारिक वेबसाइट - gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए GATE 2025 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • अब आंसर-की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और सहेजें.

गेट परीक्षा

गेट (GATE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो मुख्य रूप से इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर/ साइंस/ कॉमर्स / आर्ट्स/ ह्यूमैनिटीज में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ के परीक्षण के लिए होती है. गेट का आयोजन आईआईएससी (IISc) बेंगलुरु और सात आईआईटी (IIT) आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रूड़की द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड - GATE, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार (GoI) द्वारा किया जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: