GATE 2024 Application Correction Window: भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने गेट 2024 (GATE 2024) करेक्शन विंडो के लिए संशोधित तिथियां जारी की हैं. जो उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे आईआईएससी गेट (IISc GATE) की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं. गेट करेक्शन विंडो की संशोधित तिथियों को लेकर 'एक्स' पर पोस्ट किया है. गेट आधिकारिक अकाउंट द्वारा साझा किए गए ट्वीट के अनुसार, गेट 2024 (GOAPS) करेक्शन विंडो अब 18 नवंबर से 24 नवंबर 2023 तक खुली रहेगी. उम्मीदवार शुल्क के साथ संशोधन कर सकेंगे.
ट्वीट में प्रत्येक बदलाव के लिए शुल्क का विवरण भी शेयर किया है. किसी भी विवरण को बदलने के लिए, उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि कोई उम्मीदवार जेनडर सेक्शन में बदलाव, श्रेणी को एससी/एसटी से किसी अन्य में बदलना चाहते हैं या पीडब्ल्यूडी/डिस्लेक्सिक से गैर-पीडब्ल्यूडी/डिस्लेक्सिक में बदलना करना चाहते हैं, उन्हें 1400 रुपये देने होंगे.
IMPORTANT Announcement:
— GATE 2024 (@GATE24_Official) November 9, 2023
Application portal for GATE 2024 (GOAPS) will be available for modification of application, with fee as applicable, from 18th November to 24th November, 2023. pic.twitter.com/kHvOcWLMgs
गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. गेट रेस्पांस शीट 16 फरवरी को और आंसर-की 21 फरवरी, 2024 को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 25 फरवरी, 2023 तक गेट आंसर-की 2024 पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. अंत में गेट परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. यह परिणाम 16 मार्च, 2024 को घोषित किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं