GATE 2024 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC,Bengaluru) बैंगलोर, ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज, 3 जनवरी को जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने गेट 2024 के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. अब तक गेट परीक्षा 29 पेपरों के लिए होती थी. लेकिन इस बार पेपरों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. इस बार यह परीक्षा 30 पेपरों के लिए होगी.
GATE 2024: कितनी है आपकी गेट परीक्षा की तैयारी? इस लिंक से करें टेस्ट
चार दिन चलेगी परीक्षा
आईआईएससी बेंगलोर द्वारा गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाना है. यह परीक्षा 3, 4, 10 और 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
30 पेपरों के लिए परीक्षा
इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर द्वारा गेट 2024 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह परीक्षा 30 पेपरों के लिए होगी. पिछले साल 29 पेपरों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (DA) दो पेपर को गेट 2024 में शामिल किया गया है.
गेट 2024 मॉक टेस्ट लिंक
गेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि आईआईएससी बेंग्लोर ने गेट 2024 मॉक टेस्ट लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 27 नवंबर से एक्टिवेट कर दिया है. गेट परीक्षा देने वाले छात्र इस मॉक टेस्ट में भाग ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं