GATE Admit Card 2021: GATE 2021 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे GATE 2021 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जारी करेगा. GATE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करना होगा. परीक्षा 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को 9:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार GOAPS पोर्टल पर ऑनलाइन गेट मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “मॉक टेस्ट का लिंक GATE 2021 के उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBB) की प्रैक्टिस करने के लिए है. GATE 2021 की असली परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न / फॉर्मेट इन मॉक टेस्ट लिंक से भिन्न हो सकता है. "
GATE 2021 Admit Card: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें.
- अब आप GATE 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर और सात IITs बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है. GATE परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं