Gate 2019 Admit Card जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (Gate Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 4 बजे एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए. GATE एडमिट कार्ड GOAPS पर भी उपलब्ध है. एनरोलमेंट आईडी और रजिस्ट्रेशन आईडी डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2019 (Gate 2019) परीक्षा 24 सब्जेक्ट के लिए होगी. गेट की परीक्षा (Gate 2019 Exam) 2, 3, 9 और 10 फरवरी को होगी. परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक होगी. Gate 2019 की परीक्षा IIT Madras द्वारा आयोजित की जाएगी. बता दें कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी GATE आल इंडिया एग्जाम है, जो मास्टर डिग्री के लिए इंजीनियरिंग के सभी विषयों के लिए होता है. इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट्स को अच्छें कॉलेजों में एडमिश मिलता है.
Gate 2019 Admit Card इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1: एडमिट कार्ड (Gate Admit Card 2019) डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए GATE Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही आप एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
अन्य खबरें
CTET Result 2018: जल्द खत्म होगा इंतजार, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
TNDTE Diploma Result: वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं