GAT-B/ BET 2022 Exams: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल, 23 अप्रैल 2022 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट बायोटेक्नोलॉजी (GAT B 2022) / बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (BET 2022) आयोजित करेगी. एनटीए ने 19 अप्रैल 2022 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट बायोटेक्नोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट ( GAT-B/ BET 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in और dbt.nta.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट से अपने संबंधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने नोटिस जारी करते हुए कहा, "एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई या उसमें निहित डेटा में विसंगति के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर: 011-4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को dbt@nta.ac.in पर लिख सकते हैं."
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) एक एंट्रेस परीक्षा है, जिसके जरिए छात्रों को देश के संस्थानों / विश्वविद्यालयों में जैव प्रौद्योगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में DBT समर्थित स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. डीबीटी समर्थित स्नातकोत्तर कार्यक्रम जैव प्रौद्योगिकी मं एमएससी डिग्री, बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक डिग्री और एग्रीकल्चर बायोटेक्नोल़जी में एमएससी डिग्री और एनिमल बायोटेक्नोलॉजी में एमवीएससी डिग्री है.
डीबीटी (DBT) जूनियर रिसर्च फेलोशिप (DBT-JRF) प्रोग्राम के तहत डॉक्टरेट रिसर्च फेलोशिप पाने वाले छात्रों के लिए बीईटी आयोजित किया जाता है. बीईटी एक अखिल भारतीय कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जो हर साल एक बार आयोजित की जाती है. ये फेलोशिप भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान में मान्य हैं जहां चयनित फेलो पीएच.डी. प्रोग्राम करते हैं.
NTA GAT-B/ BET 2022: एडमिट कार्ड में लिखी इन बातों का रखे ध्यान-
1.उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र अनंतिम रूप से जारी किया जाता है.
2.उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा.
3.उम्मीदवार को प्रवेश पत्र को विकृत नहीं करना चाहिए या उसमें की गई किसी भी प्रविष्टि को बदलना नहीं चाहिए.
4.हालांकि, एडमिट कार्ड जारी करने का मतलब यह नहीं होगा कि पात्रता की स्वीकृति जिसे बाद के चरणों में आगे जांचा जाएगा.
5.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य में संदर्भ के लिए अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति को अच्छी स्थिति में सुरक्षित रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं