विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

9 मार्च से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

9 मार्च से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल
नई दिल्‍ली: उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होंगी. 10वीं के सीबीएसई एग्जाम 10 अप्रैल होंगे. सीबीएसई ने एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाते हुए कहा 'हमने एग्जाम की तारीख एक हफ्ता आगे बढ़ाने से पहले बहुत मंथन किया. इससे छात्रों को एग्जाम की तैयारी करने का ज्यादा समय मिल सकेगा.'

ऐसा है परीक्षा का कार्यक्रम
सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार, 10 मार्च को हिन्दी कोर्स 'ए' और 'बी', 22 मार्च को साइंस, 25 मार्च को संस्कृत, 30 मार्च को अंग्रेजी, 3 अप्रैल को गणित, 5 अप्रैल को फाउंडेशन आफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, 8 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान और 10 अप्रैल को गृह विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा ली जाएगी.

12वीं सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम का पूरा कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्‍लिक करें

10वीं बोर्ड एग्‍जाम का पूरा शेड्यूल
cbse 10th exam schedule
cbse 10th exam schedule

छात्रों को परीक्षा की तैयारी का रखा गया पूरा ध्‍यान
सीबीएसई की जनसम्पर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा की तिथि एक सप्ताह आगे बढ़ाने का निर्णय करने से पहले स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार किया जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा और परीक्षा निर्वाध रूप से दे पाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीएसई एग्‍जाम, बोर्ड एग्‍जाम, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, Central Board Of Secondary Education, Class 12 Exam, CBSE Exams, Assembly Elections, Poll Dates, School Exams
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com