नई दिल्ली:
केंद्रीय एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि झारखंड में पांच समग्र विद्यालय खोले जाएंगे जिनमें छात्रों को पहली कक्षा से लेकर स्नातकोतर तक की शिक्षा एक परिसर में मुहैया करायी जाएगी। स्मृति ईरानी ने जिले के कलामाटी में ‘‘विद्यालय चल.चलैयां ’’ अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि समग्र स्कूल रांची, पलामू, दुमका, चाईबासा और हजारीबाग में
खोले जाएंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि सरकार इन स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर चलाएगी और छात्रों को बस सेवाएं मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि आईआईटी धनबाद के एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को अब कोई फीस नहीं देनी होगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन में छात्रों के अभिभावकों को शामिल किए जाने पर जोर
दिया ताकि कमियों को प्रशासन के संज्ञान में लाया जा सके।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्कूलों का उचित संचालन और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की योजना पंचायत को स्कूल प्रबंधन से जोड़ने की है।
खोले जाएंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि सरकार इन स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर चलाएगी और छात्रों को बस सेवाएं मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि आईआईटी धनबाद के एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को अब कोई फीस नहीं देनी होगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन में छात्रों के अभिभावकों को शामिल किए जाने पर जोर
दिया ताकि कमियों को प्रशासन के संज्ञान में लाया जा सके।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्कूलों का उचित संचालन और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की योजना पंचायत को स्कूल प्रबंधन से जोड़ने की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Smriti Irani, Jharkhand, Composite School, Schools In Jharkhand, HRD Minister, HRD Minister Smriti Irani, स्मृति इरानी