डिस्टेंस एजुकेशन पर पॉलिसी के लिए फीडबैक लिया जा रहा है: इग्नू

डिस्टेंस एजुकेशन पर पॉलिसी के लिए फीडबैक लिया जा रहा है: इग्नू

नयी दिल्ली:

ओपन एंड डिस्टेंस एजुकेशन के लिए एक नीति पर काम कर रहे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू -  Indira Gandhi National Open University) ने विभिन्न भागीदारों से प्रतिक्रिया लेने के लिए नीति का मसौदा सार्वजनिक किया है.

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ओपन एवं डिस्टेंस एजुकेशन और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए प्रारूप पर नीति का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी इग्नू को सौंपी है. हम तीन प्रमुख वर्गों- काम कर रहे लोगों और विशेषज्ञों, सीखने वालों और नियोक्ताओं- में भागीदारों से प्रतिक्रिया ले रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इग्नू की डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल भंग होने के साथ इस परिषद के नियामकीय अधिकार इस समय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पास हैं.’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com