दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नयी दिल्ली:
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पूर्व प्रभाव से फीस में बढ़ोतरी को लेकर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बढ़ोतरी को वापस लिया जाएगा।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मालूम हुआ है कि आईपी विश्वविद्यालय के कॉलेजों में फीस में इजाफा कर दिया गया है। छात्रों ने आंदोलन किया। मेरे प्रिय छात्रों, कृपया चिंता न करो। मैंने शिक्षा विभाग से इसे वापस लेने के लिए कहा है। अच्छे से पढ़ाई कीजिए। परीक्षाओं के लिए शुभकामाएं।‘‘ मुख्यमंत्री की घोषणा छात्रों के एक समूह द्वारा सिविल लाइन से उनके घर तक एक विरोध मार्च निकालने का बाद आई है।
इस हफ्ते के शुरू में आईपीयू के कॉलेजों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। उन्होंने फीस ढाचे में पूर्व प्रभाव से करीब 24 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी को लेकर अपनी असहमति जाहिर की थी।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मालूम हुआ है कि आईपी विश्वविद्यालय के कॉलेजों में फीस में इजाफा कर दिया गया है। छात्रों ने आंदोलन किया। मेरे प्रिय छात्रों, कृपया चिंता न करो। मैंने शिक्षा विभाग से इसे वापस लेने के लिए कहा है। अच्छे से पढ़ाई कीजिए। परीक्षाओं के लिए शुभकामाएं।‘‘ मुख्यमंत्री की घोषणा छात्रों के एक समूह द्वारा सिविल लाइन से उनके घर तक एक विरोध मार्च निकालने का बाद आई है।
इस हफ्ते के शुरू में आईपीयू के कॉलेजों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। उन्होंने फीस ढाचे में पूर्व प्रभाव से करीब 24 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी को लेकर अपनी असहमति जाहिर की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं