JEE में शामिल होने वाले छात्रों को प्राथमिकता पर आधार से जोड़ें: UIDAI

JEE में शामिल होने वाले छात्रों को प्राथमिकता पर आधार से जोड़ें: UIDAI

नयी दिल्ली:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने खुद से जुड़े सभी रजिस्टारों और पंजीकरण एजेंसियों को प्राथमिकता के आधार पर सीबीएसई के संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) में शामिल होने वाले आवेदकों को पंजीकृत करने का निर्देश दिया है.

यूआईडीआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय ने एक बयान में बताया, ‘‘यूआईडीएआई ने अपने सभी रजिस्टारों और पंजीकरण करने वाले एजेंसियों से जेईई में प्रविष्टि करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने का निर्देश दिया है.’’ सीबीएसई ने जेईई के आवेदकों को आधार से जोड़ने को आवश्यक कर दिया है.

26 नवंबर को जारी अपने आदेश में सीबीएसई ने कहा, ‘‘सभी भारतीय नागरिक अभ्यर्थियों के पास यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड होना चाहिए. जेईई (मुख्य) 2017 से आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों को आधार नंबर डालना होगा.’’ यूआईडीएआई भारत में 108.27 करोड़ से अधिक लोगों को पहले ही आधार नंबर जारी कर चुका है.

15 नवंबर 2016 तक पांच से 18 साल के बीच के लोगों को 24.3 करोड़ आधार (69.5 प्रतिशत) जारी किया जा चुका है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com