विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

MHRD मंत्री रमेश पोखर‍ियाल ने देश भर के स्‍कूलों से की फीस न बढ़ाने की अपील

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने देश भर के सभी स्‍कूलों से सालाना फीस में बढ़ोतरी न करने और तीन महीने की ट्यूशन फीस एक साथ न लेने की अपील की है.

MHRD मंत्री रमेश पोखर‍ियाल ने देश भर के स्‍कूलों से की फीस न बढ़ाने की अपील
MHRD मंत्री रमेश पोखर‍ियाल ने देश भर के स्‍कूलों से फीस न बढ़ाने की अपील की है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Ramesh Pokhriyal'Nishank') ने देश भर के सभी स्‍कूलों से सालाना फीस में बढ़ोतरी न करने और तीन महीने की ट्यूशन फीस एक साथ न लेने की अपील की है. अपनी इस अपील में उन्‍होंने राज्‍य सरकारों से कहा है कि वे स्‍कूलों और अभिभावकों से बात कर स्‍कूल फीस व इसे बढ़ाने को लेकर स्‍कूल की चिंताओं पर एक आम सहमति बनाएं. 

इस पर MHRD मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं राज्यों के शिक्षा विभागों से यह आशा करता हूं कि वे संतोषजनक तरीके से अभिभावकों और स्कूलों के हितों के संरक्षण की दिशा में बेहतर सामंजस्य स्थापित कर रहे होंगे."


इसी के साथ उन्‍होंने यह भी उम्‍मीद जताई कि स्‍कूल इस अपील पर विचार करें. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कुछ राज्यों ने इस पर सकारात्मक कदम उठाए हैं, मैं उनकी इस पहल की सराहना करता हूं एवं आशा करता हूं कि सभी राज्य उपरोक्त अनुरोध पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे."


इससे पहले आज दिल्‍ली सरकार ने प्राइवेट स्‍कूलों से कहा है कि वे तीन महीने की ट्यूशन फीस एक साथ न लें. आपको बता दें कि अभिभावकों की ओर से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि स्‍कूल एक साथ तीन महीने की फीस मांग रहे हैं. 

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री और शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने इसी के साथ यह भी साफ किया कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान कोई भी प्राइवेट स्‍कूल फीस नहीं बढ़ा सकता है. उन्‍होंने यह भी कहा कि जब तक स्‍कूल बंद हैं तब तक सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाएगी. 

उन्‍होंने यह भी साफ किया कि लॉकडाउन के खत्‍म होने तक ट्रांसपोर्ट फीस, सालाना फीस और दूसरी तरह की किसी भी फीस को नहीं लिया जाएगा. आपको बता दें कि लॉकडाउन 3 मई को खत्‍म हो रहा है. वहीं, महाराष्‍ट्र सरकार ने भी राज्‍य के सभी स्‍कूलों से फीस न बढ़ाने की अपील की है.                                                                                                                                                                                                         

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com