विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

अगर आपको भी है अपनी जॉब से प्रॉब्लम, तो अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगी नई नौकरी

अगर आपको भी है अपनी जॉब से प्रॉब्लम, तो अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगी नई नौकरी
नई दिल्ली: नौकरी करने वाले लोगों में आपने शायद ही कोई ऐसा देखा होगा, जिसे अपनी जॉब से कोई प्रॉब्लम न हो. ज्यादातर लोगों को नौकरी से जुड़ी कोई न कोई समस्या जरूर होती है और इसी कारण बहुत से लोग जॉब स्विच करने के बारे में सोचते रहते हैं. अगर आपको भी अपनी जॉब से प्रॉब्लम है और नई नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स...

नेटवर्किंग
दूसरी नौकरी पाने में जो चीज सबसे ज्यादा आपके काम आती है, वो है 'नेवर्किंग'. फील्ड में रह कर बनाए गए कॉन्टैक्ट्स जॉब चेंज करने में काफी मदद करते हैं. किस कंपनी में जॉब वैकेंसी और किसमें नहीं ये आपके कॉन्टैक्ट्स ही आपको बताते हैं. इसलिए भले ही आप ऊंचे से ऊंचे मुकाम तक क्यों न पहुंच जाएं, कभी भी लोगों से अपना संपर्क न तोड़ें.

इवेंट्स करें अटेंड
नई नौकरी पाने के लिए आपको अलग-अलग संस्थानों या फिर चैरिटी द्वारा आयोजित किए गए इवेंट्स में शामिल होना चाहिए. आपको इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए और हर मीटिंग में अपनी फील्ड से जुड़े कम से कम एक व्यक्ति से जरूर मिलना चाहिए. क्या पता कब कौन जॉब दिलाने में आपकी मदद कर दे.

लिंक्डइन का उठाएं फायदा
लिंक्डइन पर अकाउंट बनाने का फायदा आपको आपकी मनपसंदीदा जॉब भी दिला सकता है. लिंक्डइन सही लोगों से जुड़ने का एक पावरफुल माध्यम है. यहां पर आप अपने टारगेट मार्केट (जिसमें आप नौकरी ढूंढ रहे हों) को सर्च कर सकते हैं. लिंक्डइन के हर एक सेक्शन में अगर आप सही जानकारी फिल करते हैं और अपनी सर्च में सही कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे दूसरों को आपके बारे में बेहतर पता चल पाता है.

जॉब साइट्स पर बनाए रखें नजर
नई जॉब तलाश रहे लोगों को 'नौकरी.कॉम'  या फिर 'शाइन.कॉम' जैसे जॉब पोर्टल्स पर भी नजर बनाए रखनी चाहिए. साथ ही आपको समय-समय पर अपना सीवी भी अपडेट करते रहना चाहिए. इसके अलावा जॉब से जुड़े ई-मेल्स पर भी नजर बनाए रखनी चाहिए. साथ ही आप नई नौकरियों के अपडेट्स के लिए अन्य जॉब वेबसाइट्स या फिर अखबार का भी सहारा ले सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
अगर आपको भी है अपनी जॉब से प्रॉब्लम, तो अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगी नई नौकरी
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com